भास्कर ब्यूरो
बिंदकी, फतेहपुर। युवती की शादी गूंगे-बहरे युवक से जबरिया करवाने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है। सोमवार को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रतवाखेड़ा गांव की रहने वाली महिला सकीना खातून पत्नी मुनीर खान गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल तथा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की सदस्य सरला सिंह, प्रीती देवी, राजरानी, हसीना, सफीना व नसरीन के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी शादी उसके गांव के ही रतवाखेड़ा निवासी मुनीर खान के साथ हुई थी जिसके चलते एक पुत्री सानिया खातून हुई थी जिसकी उम्र 18 वर्ष वर्तमान में है।
सकीना खातून के अनुसार उसके पति मुनीर खान ने दूसरी शादी कर ली थी और उसे और उसकी पुत्री सायना खातून को घर से बाहर निकाल दिया, तब से वह अपनी पुत्री के साथ अपने मायके ललौली थाना के अंतर्गत ललौली कस्बे के एक मोहल्ला में पिछले सात वर्षों से रह रही है।
कुछ दिन पहले उसका पति घर आया और यह कहकर पुत्री सायना खातून को घर से ले गया था कि पुत्री की शादी करवाना है। कहा कि जब उसे यह जानकारी मिली कि उसकी पुत्री सायना खातून की शादी उसका पति और सौतेली मां मिलकर किसी गूंगे बहरे व मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक से करने का प्रयास कर रहे हैं तो इसका उसने विरोध किया। अंत में हारकर गुलाबी गैंग का सहारा लिया।
इस मामले में गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने शिकायतकर्ता के साथ पुलिस से मांग किया है कि लड़की सायना खातून को उसकी असली मां को दिया जाए ताकि वह अच्छी जगह अपनी पुत्री की शादी करवा सके। तहरीर को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी ने तत्काल अपने अधीनस्थ को पूरे मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए।