Fatehpur : एसपी आवास के बगल में सार्वजनिक रास्ते को बंदकर अवैध कब्जे की कोशिश

Fatehpur : फतेहपुर में सरकारी जमीनों के अवैध कब्जे रोकने में जिला प्रशासन नाकाम है। शहर के एसपी आवास आवास के समीप शकुन नगर में डॉ. तेज मान सिंह के सामने वाली गली में सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय निवासी अरुण शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके घर के ठीक सामने डॉ. नीरज वर्मा के मकान से सटा 15 फीट चौड़ा और 70 फीट लंबा रास्ता नक्शे में सार्वजनिक मार्ग के रूप में दर्ज है। उन्होंने बताया कि डॉ. नीरज वर्मा व अवस्थी माल वाले इस रास्ते पर जबरन कब्जा कर गेट लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे यह सार्वजनिक रास्ता उनकी निजी संपत्ति में बदल जाएगा। ऐसा होने पर आसपास रहने वाले लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाएगी और उस स्थान का कोई प्रयोग नहीं कर पाएगा।

वहीं सार्वजनिक संपत्ति का हक कुछ लोगों द्वारा हड़प लिया जाएगा। प्रार्थी ने मांग की है कि इस तरह का अवैध निर्माण तत्काल रोका जाए, ताकि भविष्य में भी आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़े : ‘अपने नागरिकों पर बम गिराने से फुर्सत मिले तो..’ UN में भारत ने पाकिस्तान को सुनाया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें