दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
खखरेरु, फतेहपुर । नगर पंचायत खखरेरू में रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही पांच दिवसीय रामलीला के दौरान गुरुवार की बीती रात रावण वध की लीला का मंचन किया गया जिसमें रावण वध होते ही समूचा पंडाल जय श्री राम के जय घोषो से गुंजायमान हो उठा।
बाणो द्वारा लंका से विभीषण को मारकर निकालना, राम की समुद्र याचना, रामेश्वर स्थापना, रामसेतु निर्माण, अंगद रावण संवाद, कुंभकरण वध, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध, सती सुलोचना सहित रावण वध की लीला का मंचन किया गया। नगर के युवा कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गई।
इस मौके पर दूर दराज से आई हुई जनता के लिए जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी ने जलपान एवं फ्री चाय स्टाल लगाकर वितरण कर रामलीला में आई हुई जनता जनार्दन का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष आनंद दत्त मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, महेश अग्रहरी, लल्लू मिश्र, अशोक निर्मल, अभिनव अग्रहरि, अनय अग्रहरि, पुजारी महाराज, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानचंद केसरवानी, प्रशांत केसरवानी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X