Fatehpur : मुठभेड़ के दौरान असलहा तश्कर अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार

Fatehpur : फतेहपुर में गाजीपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार अवैध असलहा तश्कर व हिस्ट्रीशीटर समेत तीन अंतर्जनपदीय शातिरों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने दो चोरी की बाइक, आठ अदद देशी तमंचे, एक अदद देशी पिस्टल मय 14 अदद जिंदा व खोखा कारतूस, साथ ही दो बाइक, दो एंड्रॉयड व कीपैड मोबाइल, एटीएम पैन कार्ड, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड भी बरामद किया है।

बता दें कि बीती देर रात गाजीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक हिमांशु सिंह, उपनिरीक्षक विशाल यादव, अपने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के औगासी पुल के पास सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी दो बाइक में सवार तीन सन्दिग्ध लोग आते दिखाई पड़े। पुलिस टीम ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बाइक को मोड़ भागने का प्रयास करने लगे, जो बाइक समेत अनियंत्रित होकर गिर पड़े। जिनको पुलिस ने पकड़ लिया।

संदिग्धों के पास से पुलिस ने कई अवैध असलहे बरामद किए। पुलिसिया पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम फईम उर्फ राजू पुत्र फरीद खाँ निवासी निमनी, थाना कोतवाली, जनपद बांदा; हेशाम शेख उर्फ हासिम पुत्र रफीख, निवासी सिरसल, थाना रानी की सराय, जिला आजमगढ़; और अब्दुल पुत्र स्व. सफीख, निवासी निमनी, थाना कोतवाली, जिला बांदा बताया।

उन्होंने बताया कि और असलहे औगासी पुल के पास छिपा कर रखे हैं। जब पुलिस हाशिम को लेकर उस स्थान पर पहुंची, तो उसने तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसमें गोली अभियुक्त के दाहिने पैर में जा धँसी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। अन्य दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। घायल अभियुक्त हाशिम को पुलिस ने इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटनास्थल से पुलिस टीम ने दो बाइक, आठ अदद देशी तमंचा, एक पिस्टल, 14 अदद जिंदा व खोखा कारतूस, एंड्रॉयड व कीपैड मोबाइल, अन्य कागजात व बैंक एटीएम भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में हाशिम को पुलिस ने पेशेवर शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर करार देते हुए, उसके खिलाफ स्थानीय थाने समेत, रानी की सराय आजमगढ़, गम्भीरपुर आजमगढ़ में आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमों का दावा किया है। जबकि फईम के खिलाफ भी स्थानीय थाने सहित गाजीपुर व जाफरगंज थाने में तीन संगीन आपराधिक मुकदमों का पूर्व में उल्लेख किया गया है।

गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े : Bihar Politcs : आज हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान! पटना में राहुल गांधी करेंगे नेताओं के साथ बैठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें