फतेहपुर : दुकान के बाहर सो रहे वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गाँव निवासी रामनरेश पर उनके ही पड़ोसी आरोपित शिवम गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता ने धारदार हथियार से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जब तक स्वजन घटनास्थल पर पहुँचे तब तक आरोपी घटना को अंजाम दें मौके से फरार हो या। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गम्भीर अवस्था में देख आनन-फानन 108 एम्बुलेंस की सहायता से नजदीक की पीएचसी में भर्ती कराया।

एफआईआर दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि जहाँ घायल की नाजुक हालत को देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां समाचार लिखे जाने तक घायल की हालत उपचार के दौरान लगातार चिंता जनक बनी रही। मामले के बावत थाना प्रभारी आनन्द प्रकाश शुक्ला ने बताया कि घायल के बेटे की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित शिवम गुप्ता के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और इसी के साथ ही फरार आरोपित की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु