फतेहपुर : शराब ठेके में हुआ गजब का कांड, भनक लगते ही धमक पड़ी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली में एसओजी व चाँदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने विगत एक दिन पूर्व देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चांदपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा मोहल्ला ठकुरन गली स्थित देशी शराब के ठेके में अंजाम दी गई चोरी की वारदात का महज 12 घण्टे में खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को माल सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके तीन अन्य हिस्ट्रीशीटर पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे। चांदपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा जहानाबाद ठकुरन गली मोहल्ले निवासी देशी शराब ठेके के मालिक ने पुलिस को दिए गए लिखित शिकायती पत्र में बीती बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा ठेके का ताला तोड़कर अन्दर रखी शराब समेत उपकरण चोरी करने का आरोप लगा पुलिस से कार्यवाही की मांग की थी।

एक अभियुक्त गिरफ्तार, 9 पेटी शराब बरामद

पुलिस ने ठेका संचालक की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की सुरागरशी के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया था। एसपी उदय शंकर सिंह ने एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम बना खुलासे के दिशा निर्देश दिये थे। टीम चोरों की सुरागरशी कर रही थी। इसी दौरान गुरुवार को एसओजी प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी व अमौली चौकी इंचार्ज सन्दीप तिवारी अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मुख़बिर ने पुलिस टीम को कुछ संदिग्ध लोगों के हरकुंडी पुलिया के पास मौजूद होने की सूचना दी।

पुलिस टीम तुरन्त मुख़बिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई। पुलिस टीम को देखकर सभी भागने लगे। भाग रहे एक बाइक सवार को पुलिस टीम ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। जिसने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम सौरभ सोनकर पुत्र रामकिशोर उर्फ फौजी निवासी ग्राम नसेनिया थाना जहानाबाद व फरार साथियो के नाम आशीष उत्तम उर्फ जग्गा पुत्र स्व० मधुर, नितिन उर्फ अनुराग पुत्र प्रवेश निवासी ग्राम नसेनिया व रज्जन उर्फ बग्गड़ पुत्र मिश्री लाल निवासी डीघरूवा थाना जाफरगंज बताया है।

एएसपी विजयशंकर मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से दो पेटी देशी शराब, एक बाइक जबकि उसकी निशानदेही पर फरार अभियुक्त व हिस्ट्रीशीटर साथी आशीष उर्फ जग्गा के खाली पड़े मकान से 9 पेटी शराब व एक बैट्री बरामद किया है। बरामद सामान व शराब को अभियुक्त ने बीती देर रात सरहन खुर्द मार्ग स्थित कुलखेड़ा शराब ठेके से चोरी किये जाने की बात स्वीकारी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व फरार सभी अभियुक्त शातिर व गिरोह बन्द अपराधी हैं। जो कि गिरोह बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं।

अभियुक्तो में सह अभियुक्त आशीष उर्फ जग्गा व रज्जन उर्फ बग्गड़ हिस्ट्रीशीटर हैं। जिनमे आशीष के खिलाफ औंग, जहानाबाद, बिन्दकी, चाँदपुर, जाफरगंज, बकेवर समेत कानपुर जिले के सजेती व घाटमपुर थाने में लगभग डेढ़ दर्जन व रज्जन उर्फ बग्गड़ के खिलाफ जाफरगंज व घाटमपुर थाने में लगभग 19 संगीन आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज थे। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि फरार अभियुक्तो की सुरागरशी में जुट गई है। पुलिस ने फरार अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें