
- थाने के दरोगा पर आरोपियों का साथ देने का आरोप
- सुनवाई न करने पर पहुंचे सदर विधायक चंद्रप्रकाश
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बे में एक अधेड़ की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, म्रतक के स्वजनों ने किरायेदार व उसके बेटे पर अधेड़ को जबरन जहर देकर मारने के गम्भीर आरोप लगाए हैं, पुलिस म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई है।
बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र के भागूपुर गांव निवासी मोतीलाल लोधी पुत्र रहिमाल ने कस्बे स्थित अपने निजी मकान के अंदर बने कमरे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया, स्वजनों की दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस ने म्रतक को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले का आरोपी व उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मुक़द्दमा दर्ज होने की बात कही है।
जबकि म्रतक के भाई सूरजपाल ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर किरायेदार आरोपी रमेश व उसके बेटे विकास पर दुकान के बकाया किराया व नगद ली गई नगदी की उधारी मांगे जाने व दुकान खाली कराये जाने को लेकर भाई के घर मे जबरन घुसकर उसको कमरे में बंद कर मारपीट कर जहर देकर मारने समेत स्थानीय थाने के एक दरोगा श्याम बहादुर पर आरोपियों से सांठगांठ कर म्रतक (भाई) को थाने बुलाकर उसके साथ अभद्रता करने व झूठे मुक़द्दमें में फंसाए जाने की न सिर्फ धमकी देने बल्कि म्रतक के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का गम्भीर धाराओं में फर्जी मुकद्दमा दर्ज किए जाने के गम्भीर आरोप लगाए हैं।
जिन्होंने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपी दरोगा समेत सभी के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कर कार्यवाही की गुहार लगाई है जबकि पुलिस ने स्वजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करने की बात कही है।
घटना के बाद सुबह से ही सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए जिनके पक्ष में सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी भी पहुंचे, जिन्होंने पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। मामले के बावत थरियांव सीओ ने कहा कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी, स्वजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच करवा जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।