
Fatehpur : फतेहपुर में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस की शह पर ठेके की देसी शराब घर और परचून की दुकानों से खुलेआम बिक रही है। परचून की दुकानों और घरों से हो रही इस अवैध बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार चितीसापुर देशी शराब के ठेके से शराब ले जाकर साहूपुर और नेयानी गांव में घरों से बेची जाती है। यही नहीं, सैबसी, हैदरपुर इटौली, सैदीपुर, हाजीपुर गंग सहित कई गांवों में भी ठेके की शराब अवैध रूप से बेची जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग को हर महीने की ‘माहवारी’ दी जाती है, इसी कारण अवैध बिक्री पर कोई रोक-टोक नहीं हो रही।
शराब की तस्करी और बिक्री पर कार्रवाई करने के बजाय स्थानीय पुलिस आंखें मूंदे बैठी है। नेयानी गांव का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह घर से ठेके की शराब बेची जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की यह अवैध मंडी युवाओं को बर्बाद कर रही है और आबकारी पुलिस को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़े : Bihar Politcs : आज हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान! पटना में राहुल गांधी करेंगे नेताओं के साथ बैठक










