
जहानाबाद, फतेहपुर: नगर पंचायत क्षेत्र में दर्ज आबादी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कब्जे की कोशिश नाकाम कर दी।
शुक्रवार को जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला मलिकपुर साढ़ मार्ग किनारे गाटा संख्या 944, रकबा 17.2630 पर कुछ लोग नींव खोदकर निर्माण कार्य कर रहे थे। सूचना मिलते ही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पंकज सिंह, उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह व राजस्व कर्मी मुकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवाते हुए कब्जा कर रहे लोगों को नोटिस थमाया और भूमि पर नगर पंचायत का बोर्ड लगवाकर उसे अपने नियंत्रण में ले लिया।
इस कार्रवाई में नप टीम के राघवेंद्र सिंह, जावेद, सर्वेश कुमार सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे। प्रशासन की इस तत्परता से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद: एडिशनल पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना ने प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग में सिखाए गुण
फतेहपुर: वित्तीय अनियमितता के मामले में मलवा बीडीओ पर लटकी कार्रवाई की तलवार!