
भास्कर ब्यूरो
- लूटी गई बाइक व नकदी बरामद
Fatehpur : असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी रोड पर बुधवार देर रात पुलिस और हत्यारोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हत्यारोपी विजय तिवारी के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक और नकदी बरामद की है।
बता दें कि विजय तिवारी ने अपने साथी के साथ मिलकर मंगलवार रात असोथर स्थित बोरबेल में किसान सत्तार कुरैशी की हत्या की थी। मृतक का शव गांव के ट्यूबवेल से बरामद होने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस को महज 24 घंटे के भीतर ही बड़ी सफलता मिल गई और मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया गया। फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामले को लेकर सीओ थरियांव वीर सिंह ने बताया कि हत्यारोपी मुख्य अभियुक्त विजय तिवारी मुठभेड़ में घायल हुआ है जिससे लूटी गई बाइक और नकदी बरामद की गई है। दूसरे फरार बदमाश के तलाश में टीमें जुटी हैं।