दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बकेवर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी व एसओजी टीम प्रथम प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की सटीक सूचना पर बकेवर थाना क्षेत्र के गुटैयाखेड़ा नहर पुलिया के पास एक सुनसान स्थान में दबिश देकर शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की योजना बना रहे चार अभियुक्तों लल्लू सोनकर पुत्र रामचरण सोनकर निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना मलवां, पीयूष उर्फ पिन्टू पुत्र रामस्वरूप सोनकर, राहुल सोनकर पुत्र स्व० कल्लू सोनकर, अवधेश पुत्र कल्लू सोनकर निवासीगण ग्राम बबई थाना चाँदपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस टीम ने दो देशी तमंचे मय जिन्दा कारतूस व चोरी करने के उपकरण भी बरामद किया है।
सभी अभियुक्तों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं लूट-पाट के कई मुकदमे
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त शातिर चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। जिन्होंने क्षेत्र में अंजाम दी गई कई चोरी की वारदातों को अंजाम देना भी स्वीकारा है। पुलिस ने अभियुक्तो को पेशेवर शातिर अपराधी बताते हुए इनमें से अभियुक्त लल्लू के खिलाफ स्थानीय थाने समेत बिन्दकी, चाँदपुर, मलवां असोथर में डेढ़ दर्जन संगीन आपराधिक पूर्व से दर्ज होने जबकि अवधेश पुत्र कल्लू के ऊपर अंतर्जनपदीय शिवरतनगंज, रायबरेली, खागा कोतवाली।
गाजीपुर, जहानाबाद, घाटमपुर, चकेरी समेत नरवल थाने में दस संगीन आपराधिक मामले, पीयूष के खिलाफ सदर, सैनी, बकेवर में तीन व राहुल के ऊपर बकेवर व चाँदपुर थाने में दो संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा करते हुए सभी अभियुक्तो को हिस्ट्रीशीटर करार दिया है। गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।