
बकेवर, फतेहपुर। मामूली विवाद ने गुरुवार रात बिजौली गांव में खूनी रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत पड़ोसी ने अपनी पत्नी से भाला मंगवाकर पड़ोसी के सीने में वार कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि बकेवर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र स्व. मंगली (52) और मृतक मूलचंद्र उर्फ बंटू पुत्र स्व. रामकुमार (30) पड़ोसी हैं। दोनों कंजर बिरादरी से हैं। गुरुवार रात दोनों के बीच कच्ची दीवार बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़े के दौरान शराब के नशे में हरिश्चंद्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी हरिश्चंद्र, मूलचंद्र के दरवाजे पर चढ़ गया और अपनी पत्नी दयावती से घर में रखा भाला मंगवाया। दयावती ने भाला पति को थमाया, जिसके बाद हरिश्चंद्र ने मूलचंद्र के सीने में जोरदार वार कर दिया। लहूलुहान मूलचंद्र के सीने और नाक-मुंह से खून बहने लगा। परिजन उसे तत्काल फतेहपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक मूलचंद्र की पत्नी की पहले ही टीबी से मौत हो चुकी थी। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी। पीछे दो मासूम बेटियां हैं बड़ी करीब 6 वर्ष की, जो नानी के घर रहती है, और छोटी 3 वर्ष की, जो पिता के साथ रहती थी। पिता की मौत के बाद दोनों के सिर से साया उठ गया। मूलचंद्र मजदूरी और कबाड़ बिनने का काम कर परिवार का पालन-पोषण करता था।
वहीं आरोपी हरिश्चंद्र शराब का आदी बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुमित देव पांडे, पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने वारदात में प्रयुक्त भाला बरामद कर लिया। मृतक के भाई रामचंद्र ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुमित देव पांडे ने बताया कि “नशेबाजी के चलते विवाद हुआ था। आरोपी हरिश्चंद्र और उसकी पत्नी दयावती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
यह भी पढ़े : लेक्चर मत दीजिए… बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में भावी CJI के सामने ही भड़क गए EC, जानिए क्या हुई बात!