फतेहपुर : 3 किलो अफीम डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

फतेहपुर। जनपद में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीती देर शाम गश्त व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार शातिर अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष सुमित देव पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को संदेह के आधार पर उसरा खेड़ा मोड के पास रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रमोद तिवारी पुत्र स्व. बांके वृज बिहारी लाल निवासी ग्राम बकेवर बुजुर्ग, थाना बकेवर बताया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 3 किलोग्राम अफीम डोडा (छिलका) बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर तस्कर है और उसके खिलाफ पूर्व से स्थानीय थाने में दो संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया, जबकि प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया गया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े : ‘शराब पीने के बाद बेटी और बीवी में फर्क करना भूल जाते हैं..’, फूल सिंह बरैया के बयान पर ST हसन ने दिया बयान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें