फतेहपुर : सो रहे लोगों पर नशेड़ी ने बांका से किया हमला

फतेहपुर : धाता थाना क्षेत्र के अज़रौली पल्लवा गांव में देर रात नशेड़ी युवक ने तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गांव के ही 65 वर्षीय बुजुर्ग केशपाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि रिटायर्ड पुलिसकर्मी वीरभान सिंह और ग्रामीण रामलखन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों के अनुसार, आरोपी युवक श्यामजी पाण्डेय नशे की हालत में आया और अचानक सो रहे लोगों पर बांका से हमला कर दिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

गांव में अचानक हुई इस वारदात से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से नशे का आदी था और आए दिन गांव में विवाद करता रहता था। मामले को लेकर सीओ खागा बृजमोहन राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश और नशे की लत से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें