
फतेहपुर। करीब 9 वाहन हाइवे में एक-दूसरे से टकरा गए, जिसमें एक की मौत जबकि 10 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार अपनी पत्नी सीमा देवी, पुत्र यश गौतम और पड़ोसी संध्या शुक्ला व उनके पुत्र आदर्श 17 के साथ अर्टिगा गाड़ी में प्रयागराज जा रहे थे। तभी मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे सौंरा पर घने कोहरे और धुंध के कारण गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई।
हादसे में 20 वर्षीय यश गौतम पुत्र संजीव गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां सीमा देवी गंभीर घायल हो गईं। घायल सीमा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं संध्या और आदर्श का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
इस दौरान, रोडवेज की बस ने जाम देखकर गाड़ी दूसरी ओर डिवाइडर पार कर ली, जिससे दो पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अलीगढ़ से जाकिर अपने चार साथियों के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट जा रहे थे। उनके वाहन भी पीछे से एक ट्रक में टकराए, जिसमें जाकिर सहित अन्य साथियों को हल्की चोटें आईं।
सौंरा ओवरब्रिज के पास, बड़ोदरा से प्लाई लादकर रांची जा रहे ट्रक की डीसीएम से टकराने से परिचालक आदर्श शुक्ला घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा और थाना अध्यक्ष राजकिशोर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचवाकर, सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर लगभग दो घंटे में यातायात बहाल करवाया।
यह भी पढ़े : सीतापुर में गन्ने की नई नस्लों को पहचानने की जंग! जवाहरपुर चीनी मिल में गन्ना विशेषज्ञों का जमावड़ा











