फतेहपुर : फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 मजदूर गम्भीर घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फतेहपुर । टायर फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट होने से फैक्ट्री में काम कर रहे पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। 

मलवां थाना क्षेत्र के सौरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राम इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में बॉयलर में अचानक गैस वापस होने से जोरदार धमाका हो गया जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां सभी मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया है।

झुलसे हुए सभी मजदूर गैर जनपद के हैं । घायल हुए मजदूर 40 वर्षीय सत्यम और 45 वर्षीय प्रेमचंद्र जो की फिरोजाबाद जिले के मंडुवा का रहने वाला है तीसरा घायल 27 वर्षीय पुपल आगरा जिले के फतेहाबाद का रहने वाला है, चौथा घायल 45 वर्षीय बलराम, फिरोजाबाद जिले के बड्डा कोर्रा का रहने वाला है और पांचवां घायल 35 वर्षीय कप्तान फिरोजाबाद जिले के मिसिया पूरा का रहने वाला है।

मजदूर रामरतन ने बताया कि हम मशीन में काम कर रहे थे टायर फैक्ट्री में ब्वॉयलर की वापसी हो गई और फट गया उसमें पांच लोगों की हालत ज्यादा खराब है।ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि 5 मरीज आये हैं जो किसी फैक्ट्री में काम कर रहे थे और किसी वजह से जल गए हैं। पांचो की स्थिति में से दो की स्थिति ज्यादा गंभीर थी जिनका प्राथमिक उपचार करके उन्हें तुरंत कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। तीन बाद में आए हैं उनका भी उपचार किया गया परंतु वह भी गंभीर हैं उनको भी कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें