फतेहपुर : 28 ओवरलोड वाहन हुए सीज, छह लाख का लगा जुर्माना

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले में भारी मात्रा में हो रहे अवैध खनन व परिवहन की सूचना पर कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत व आईजी चंद्रप्रकाश द्वितीय ने जिले की खदानो पर मंगलवार की शाम को छापा मारा। उन्होंने कई ओवरलोड वाहनों को स्वयं पकड़ा और उन पर कार्रवाई की। उन्होंने खदानो में बंद सीसीटीवी व चौहद्दी की खम्भे न गड़े होने पर नाराजगी जताई और कई अफसरों पर नज़र टेढ़ी कर दी। कमिश्नर की नाराज़गी देख देर रात तक जिले के अफसर खदानो में जांच पड़ताल कर कार्रवाई करते रहे। इस दौरान कुल 28 ओवरलोड वाहन सीज किये गए। कमिश्नर ने चौबीस घण्टे में खदान की पैमाइस कराकर रिपोर्ट उन्हें सौंपने के लिए जिलाधिकारी श्रुति को निर्देशित किया।

कमिश्नर व आईजी के छापे के बाद लटकी है कई अफसरों पर कार्रवाई की तलवार

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी राज रंजन व प्रयागराज से आये सर्वेयर राधे श्याम ने बुधवार की सुबह से रामनगर कौहन खदान पहुंचकर पैमाइस की। जिओ कॉर्डिनेट एवं नक्शे की मदद से स्वीकृत खनन क्षेत्र की पैमाइस की गई। जिसमें स्वीकृत क्षेत्र के अंदर से खनन होना पाया गया। खनिज अधिकारी राज रंजन ने बताया कि पट्टा क्षेत्र से दो पिलर मौके पर गिरे होने या ना होने के कारण प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हो रहा था कि क्षेत्र से हटकर खनन हो रहा है मगर पैमाइश के दौरान जब दोनो पिलर पुनः स्थापित किए गए तो खनन स्वीकृत क्षेत्र के अंदर होना पाया गया, क्योंकि मौके पर दो पिलर नहीं थे इसलिए पट्टे धारक फर्म इंदौर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड पर खनिज नियमावली के अनुसार 25 हजार का जुर्माना लगाया गया जबकि पीटी जेड कैमरे न संचालित होने पर 50 हजार के जुर्माने की नोटिस पट्टेधारक को भेजी जाएगी।

खनिज नियमावली व शर्तों के उल्लंघन पर भेजी जाएगी पट्टा निरस्तीकरण की नोटिस

खनिज अधिकारी ने बताया कि जल क्षेत्र में खनन किए जाने के साक्ष्य मिलने पर पट्टेधारक पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है उन्होंने बताया कि रामनगर कौहन खदान में 7 ओवरलोड वाहन सीज किए गए हैं जबकि ललौली क्षेत्र की ओती कम्पोजिट व अढ़ावल कम्पोजिट में 21 ओवरलोड वाहन सीज किये गए हैं। खनिज अधिकारी ने बताया कि जिन खदानो में शर्तो का उल्लंघन कर खनन कार्य किया जा रहा है उनके निरस्तीकरण की नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि 2022 – 23 वित्तीय वर्ष में खनिज प्रवर्तन की वसूली में फ़तेहपुर का मंडल में प्रथम स्थान पर रहा है इस दौरान 1414 गाड़ियों से एक वर्ष में 6 करोड़ 31 लाख का जुर्माना वसूला गया है। वहीं सिर्फ अप्रैल 2023 के एक माह में 197 गाड़ियों से 85 लाख का राजस्व जमा कराया गया है।

क्या था पूरा मामला

अवैध खनन व परिवहन के मामले में जनपद पहले से ही कुख्यात रहा है। मोरंग के अवैध खनन के मामले में पूर्व ने जनपद में बड़ी कार्यवाहियां हुई जिनमे कमिश्नर, डीएम एसपी तक निलंबित हो चुके हैं। जिले में कई खनिज अधिकारी नपे लेकिन आज तक जनपद में अवैध खनन नहीं रुक पाया। कुछ दिन पूर्व ही में गुरवल खदान में छापेमारी करके खनिज अधिकारी ने क्षेत्र से हटकर किया गया अवैध खनन पकड़ा था जिस पर जुर्माना लगाया लेकिन खदान संचालक दूसरे दिन से ही अवैध खनन व परिवहन में जुट गया। जिसके वीडियो आये दिन सोशल मीडिया में वायरल होते हैं। वहीं जिले की ओती व अढ़ावल की खदानो में भी क्षेत्र से हटकर व जलधारा से खनन करने से संचालक बाज नही आते। अवैध खनन की लगातार मिल रही सूचनाओं को संज्ञान में लेकर मंगलवार की शाम को मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत व पुलिस महानिरीक्षक चंद्रप्रकाश द्वितीय ने असोथर थाना क्षेत्र की रामनगर कौहन खदान में छापा मारा।

खनिज टीम व सर्वेयर को जांच में नहीं मिला अवैध खनन

जबकि मंडलायुक्त के निर्देश पर दो अन्य टीमो ने ओती कम्पोजिट व अढ़ावल कम्पोजिट टू में छापा मारा। जहां मौके पर दर्जनो मोरंग के ओवरलोड वाहन पाए गए जिनके पास या तो रवन्ने नहीं मिले, मिले तो पुराने रवन्ने ही मिले। मंडलायुक्त की जांच में प्रथमदृष्टया जलधारा से व क्षेत्र से हटकर अवैध खनन मिला। मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक के औचक निरीक्षण की सूचना पर डीएम श्रुति व एसपी राजेश सिंह भी आनन फानन मौके पर पहुंचे। खदान की सीमा में खम्भे न लगे होने व कैमरे बंद होने पर कमिश्नर नाराज हुए। उन्होंने खदान की पैमाइश करने के निर्देश दिए। वहीं जलधारा में मशीन चलने पर खनिज अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद उन्होंने सड़क में खड़े होकर स्वयं कई ओवरलोड वाहन भी पकड़े। उन्होंने कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा, साथ ही कुछ अफसरों के खिलाफ पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए थे !

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें