फतेहपुर: रात में 22 वाहनों का चालान, दिन में धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड वाहन

  • ओवरलोड परिवहन रोकने के दावे साबित हो रहे हवा हवाई !

फतेहपुर । शुक्रवार को ललौली थाना व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के कई प्रमुख सड़को पर सघन चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान टीम ने ओवरलोड पाए जाने पर मोरंग लदे छोटे बड़े 22 वाहनों का ई चालान कर वाहन चालकों से दस लाख पैसठ हजार का राजस्व वसूला, सड़को पर उतरी चेकिंग टीम को देख वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा।

हालांकि ये कार्रवाई भी महज ऊंट के मुंह में जीरा जैसी रही। देर रात पुलिस ने अभियान चलाने का दावा किया और सुबह से ही सैकड़ों ओवरलोड मोरंग व गिट्टी लदे वाहन फर्राटा भरते नज़र आए। भास्कर टीम के कैमरे में दर्जनों की संख्या में मोरंग के ओवरलोड वाहन तहसील मुख्यालय के सामने से निकलते नज़र आए। जबकि दिन की उजाले में निकलने वाले सैकड़ों ओवरलोड वाहन टास्क फोर्स और प्रशासन को नजर नहीं आते।

जबकि ओवरलोड की वजह से जिले की दर्जनों सड़कें टूटकर ध्वस्त हो चुकी हैं, कई लोग काल के गाल में भी समा चुके हैं मगर ओवरलोड के निकासी प्वाइंट खदानों से ओवरलोड बंद कराने को लेकर खनिज विभाग गंभीर नहीं है यही वजह है कि विभाग पर सवालिया लग रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर