Fatehabad : लूट की नियत से परिवार पर हमला करने वाले दो युवक गिरफ्तार

Fatehabad : अंबाला से पूजा कर लौट रहे एक परिवार का पीछा कर उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर लूट व हमले का प्रयास करने के मामले का पटाक्षेप करते हुए जाखल पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरकीरत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी धारसूल कलां, जिला फतेहाबाद तथा गुरलाल सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी रसीदां, जिला जींद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई गाडी बरामद कर ली हैं। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी टोहाना उमेद ने बताया कि इस बारे पुलिस ने गांव नत्थुवाल निवासी बिट्टू कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी की रात वह अपने परिवार के साथ अंबाला से पूजा करवाकर अपनी होंडा सिटी कार से लौट रहा था। म्योंद खुर्द के पास दो संदिग्ध गाडिय़ों स्विफ्ट और आल्टो ने उनका पीछा करना शुरू किया। आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए पीडि़त की गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे उनकी कार बिजली के खंभे से टकरा गई। हमलावरों ने ईंट-पत्थरों से हमला किया और गाड़ी में मौजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी व लूट का प्रयास किया। पीडि़त परिवार द्वारा शोर मचाने पर गांव वाले इक्कठा हो गए, जिसे देखकर आरोपी अपनी गाडिय़ों सहित मौके से फरार हो गए।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने 19 जनवरी को मामला दर्ज किया था। इस मामले में जाखल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल दो मुख्य आरोपियों को धर दबोचा है। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें