
फतेहाबाद (हरियाणा) : ब्लॉक के एक गांव स्थित प्राइवेट स्कूल में 11वीं-12वीं की दो छात्राओं की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है, लेकिन इसका 53 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। वीडियो सामने आते ही स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी फैल गई है और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
वीडियो में क्या दिखा?
फुटेज में नौ छात्राएं लाइन में खड़ी नजर आती हैं। इसी दौरान स्कूल संचालक अचानक एक छात्रा पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए उसे थप्पड़ मारता है। इसके बाद वह बाल पकड़कर छात्रा को जमीन पर पटक देता है। जब वह उठने की कोशिश करती है, तो संचालक फिर पीछे से बाल खींचकर उसे घुटनों से मारता दिखाई देता है।
इसके बाद लाइन में सबसे पीछे खड़ी दूसरी छात्रा को भी गला पकड़कर आगे खींचा जाता है और उसे धमकाया जाता है। बाकी छात्राएं सहमी हुई खामोश खड़ी रहती हैं। यह दृश्य देखकर लोग स्तब्ध हैं और इसे अमानवीय बताया जा रहा है।
पहले पंचायत में हुआ था समझौता
सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे थे और पंचायत के स्तर पर बातचीत कर मामला समझौते से निपटा दिया गया था। किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला फिर तूल पकड़ गया है।
स्कूल संचालक का दावा
संचालक सुभाष चंद्र ने सफाई देते हुए कहा—
“एक छात्रा के पास मोबाइल मिला था, जो स्कूल नियमों के खिलाफ है। इसी वजह से उसे सजा दी गई। उस समय अभिभावकों ने कोई आपत्ति नहीं की।”
शिक्षा विभाग हरकत में
मामला मीडिया के जरिये सामने आने पर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) निर्मला सिहाग ने कहा—
“वीडियो और घटना हमारे संज्ञान में आई है। जांच कमेटी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”











