Fatehabad : राइस मिल मालिक से 83.67 लाख की ठगी का दूसरा आरोपी अरेस्ट

Fatehabad : राइस मिल मालिक से 83.67 लाख की ठगी करने के मामले में जाखल पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान संदीप उर्फ मोनू पुत्र धरम सिंह निवासी मंगल कॉलोनी, करनाल के रूप में हुई है। इससे पहले इसी मामले में एक महिला आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

रविवार को थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ने बताया कि प्रार्थी अमर जिंदल, प्रोपराइटर लक्ष्मी राइस मिल, जाखल ने शिकायत दी कि आरोपी परिवार तेजपाल गर्ग, साहिल गर्ग, अंकित गर्ग, अंकुर गर्ग, मीनू और मनीषा ने बासमती चावल की 1499.70 क्विंटल मात्रा जिनकी कीमत 83 लाख 67 हजार 727 रुपये है, खरीदकर भुगतान नहीं किया और फरार हो गए। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने दुबई निवासी मो. शेख अब्दुल खान का नाम लेकर निर्यात का झांसा दिया।

चार ट्रकों में चावल भेजा गया और बिल्टी, बिल व कांटा-पर्ची उपलब्ध कराई गई, जिससे शिकायतकर्ता को विश्वास हो गया। भुगतान मांगने पर आरोपी बहाने बनाने लगे और बाद में धमकियाँ देने लगे। आरोप है कि यह गिरोह पहले भी कई मिल मालिकों को इसी तरह धोखा दे चुका है। इस मामले में थाना जाखल में 3 दिसंबर को धारा 316(2), 318(4), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने संदीप उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें