फतेहाबाद रोडवेज कर्मचारियों ने लाठीचार्ज के विरोध में किया प्रदर्शन

फतेहाबाद : पंजाब में रोडवेज कर्मचारियों पर किए गए लाठीचार्ज का फतेहाबाद के रोडवेज कर्मचारियों ने कड़ा विरोध किया है। सोमवार को फतेहाबाद डिपो में रोडवेज सांझा मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों ने लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान डिपो प्रधान हनुमान वर्मा, विजय नागपुर, राजकुमार डारा और भीम सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब के रोडवेज यूनियन के नेताओं से बात करे और समस्याओं का बातचीत करके समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जो किलोमीटर स्कीम को रोडवेज में लाना चाहती है, उसे वापस लिया जाए। रोडवेज कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान किया जाए और पक्की भर्ती हो। उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम हरियाणा रोडवेज मे फेल हो चुकी है, जिसे जनता ने नकार दिया है। पंजाब सरकार जल्द से जल्द पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों की समस्याओ का समाधान करे अन्यथा फतेहाबाद डिपो के कर्मचारी भी इनके समर्थन में हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। इस मौके पर सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य संदीप जांडली, राजकुमार सोनी, वीरेंद्र कुलेरी, जयबीर, कृष्ण नहला, जोगिंदर रेडू, छिन्दा राम, संदीप, अंकित, सोनू, जसविंदर, सुनील, कृष्ण कुंडू, राजबीर, सुरेंद्र, बलबीर, सुरजीत सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें