फतेहाबाद: जन स्वास्थ्य विभाग ने खाली प्लाटों में लगाए गए अवैध कनेक्शन काटे

जिले में अवैध कनेक्शन को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग अभियांत्रिकी विभाग एक्शन मोड में आ गया है। इसको लेकर गुरुवार को जिले के शहर रतिया की टिब्बा कॉलोनी व ग्राम पंचायत खुम्बर में खाली प्लाटों में सब्जी बिजाई के लिए लगाए गए अवैध कनेक्शन को विभाग की टीमों ने विशेष अभियान चलाते हुए काट दिया। जनस्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली ने बताया कि अवैध कनेक्शन को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर अभियान चलता रहता है। इसको लेकर आज रतिया की टिब्बा कॉलोनी में खाली प्लाटों में सब्जी बीज रहे अवैध कनेक्शन को काटा गया है। उन्होंने कहा कि पीने योग्य पानी को सब्जी या किसी अन्य फसल में बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर भर में यह अभियान लगातार जारी रहेगा और खाली प्लाटों में अवैध कनेक्शन कर जो लोग सब्जियां लगा रहे हैं, उनके कनेक्शन जल्द से जल्द काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि रतिया शहर में जल चौपाल लगाकर लोगों को पानी बचाने व अवैध कनेक्शन न लगाने को लेकर जागरूक किया गया था, जिसके अंतर्गत अब जन स्वास्थ्य विभाग खाली प्लाटों में पीने योग्य पानी सब्जियों व अन्य फसल में लगा रहे हैं, उनके सभी अवैध कनेक्शन को काटा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन