
Fatehabad : ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत सीआईए रतिया पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान आकाश उर्फ सोनू पुत्र शेर सिंह निवासी भिरडाना के रूप में हुई है। लगातार अपराधों को अंजाम देने और अवैध हथियारों के साथ घूमने के लिए कुख्यात उक्त आरोपित को पुलिस टीम लंबे समय से तलाश रही थी।
सीआईए रतिया प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल सिंह ने बताया कि प्रधान सिपाही दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम को नजदीक गांव अयालकी क्षेत्र में आरोपित आकाश की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जानकारी की पुष्टि होते ही पुलिस ने मौके पर जाल बिछाया और आरोपित को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर की एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। हथियारों के स्रोत और संभावित उपयोग को लेकर पूछताछ जारी है। आरोपित के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपित कई संगीन मामलों में पहले भी शामिल रहा है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखने, हिंसक झड़प, धमकी और षड्यंत्र जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा वर्ष 2019 में अम्बाला स्थित विशाल मेगामार्ट पर हुई फायरिंग की घटना में भी उसकी संलिप्तता पाई गई थी, जिसमें वह एक वर्ष तक जेल में बंद रहा।















