Fatehabad : सडक़ किनारे टहल रहे व्यक्ति को पिकअप ने कुचला, हुई मौत

Fatehabad : जिले के जाखल क्षेत्र के गांव म्योंद खुर्द में सोमवार देर रात हुए सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने का समाचार है। मृतक रात को सडक़ किनारे टहल रहा था कि एक तेजगति पिकअप गाड़ी ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान म्योंद खुर्द निवासी 42 वर्षीय बलजीत सिंह के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बलजीत सिंह गांव के बाहर सडक़ किनारे टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान एक अज्ञात पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

बलजीत सिंह अपने पीछे 5 बेटियों को छोड़ गए हैं। उनके कुल चार भाई हैं। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के भतीजे के बयान भी दर्ज किए हैं, जिसमें उसने बताया कि सोमवार देर शाम पिकअप गाड़ी की टक्कर से बलजीत सिंह की जान गई।

मामले की जांच कर रहे राधे कृष्ण के अनुसार परिजनों के बयान ले लिए गए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस वाहन और ड्राइवर की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें