
Fatehabad : नौकरी का झांसा देकर एक लाख दस हजार की ठगी करने के मामले में थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रतनलाल उर्फ मोनू पुत्र दलबीर सिंह, निवासी रावलवास खुर्द, जिला हिसार के रूप में हुई है। शनिवार को थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक राहुल ने बताया कि यह मामला शिकायतकर्ता कमल पुत्र देवीलाल निवासी खाबड़ा कलां, जिला फतेहाबाद की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि दिसंबर 2024 में उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। इस झांसे में आकर शिकायतकर्ता से एक लाख दस हजार की राशि विभिन्न लेन-देन के माध्यम से ऐंठ ली गई। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और संपर्क से बाहर हो गया। शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद में 5 मई को मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। अब दूसरे आरोपी रतनलाल को भी काबू कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया
Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार