फतेहाबाद : रतिया रोड पर भीषण सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

फतेहाबाद :  शहर के रतिया रोड पर रविवार देर रात एक कार ने दो मोटरसाइकिलों में टक्कर दे मारी। इस सडक़ हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार एक बुजुर्ग घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक युवक की पहचान न होने पर उसके शव को शवगृह में रखवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव भूथन खुर्द के करीब 60 वर्षीय हीरालाल अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर रविवार देर शाम को रतिया रोड पर जा रहा था। जैसे ही वह झाड़ साहिब गुरूद्वारे के पास पहुंचा तो रतिया की तरफ से आ रही एक कार के चालक ने कार को तेजगति व लापरवाही से चलाया और उसके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। हादसे में हीरालाल सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कार ने झाड़ साहिब गुरुद्वारे की रोड की तरफ जा रहे अन्य बाइक को भी टक्कर दे मारी। हादसे के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। बाद में राहगीरों ने दोनों बाइक सवारों को घायल अवस्था में फतेहाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल हीरा लाल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे यहां से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। सडक़ हादसे में मृतक युवक का मोबाइल फोन टूट गया, जिस कारण उसके परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार का नंबर नहीं निकाला जा सका है। इसके चलते मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को नागरिक अस्पताल में शवगृह में रखवाया गया है। इस मामले में सूचना मिलते ही गुरूनानकपुरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें