फतेहाबाद : कांवड़ सेवा कर रहे युवक को मंदिर के पास मारी गोली, हालत गंभीर

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया कस्बे के गांव रत्ताखेड़ा में उस समय सनसनी फैल गई, जब कांवड़ियों की सेवा में जुटे एक युवक को गांव के ही व्यक्ति ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है, जो शिव मंदिर में हरिद्वार से लौटे कांवड़ियों की सेवा कर रहा था।

घटना बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है, जब कांवड़ चढ़ाने का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुलदीप अपने साथियों के साथ मंदिर के बाहर सामान समेट रहा था। उसी दौरान गांव का ही विष्णु उर्फ डोगर बिश्नोई अपने दो-तीन साथियों के साथ बाइक पर मंदिर के पास पहुंचा और अवैध पिस्तौल से कुलदीप पर गोली चला दी। गोली युवक की कमर के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद कुलदीप को रतिया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही डीएसपी नरसिंह और सिटी थाना प्रभारी रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल