
बीजिंग : रोबोटिक्स की दुनिया में चीन ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है। झेजियांग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसा चार पैरों वाला रोबोट बनाया है, जो इतनी तेज दौड़ता है कि इंसान भी देखकर हैरान रह जाएं। ‘व्हाइट राइनो’ नाम का यह रोबोट मात्र 16.33 सेकंड में 100 मीटर दौड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण कोरिया के ‘रोबोट हाउंड’ के नाम था, जिसने 19.87 सेकंड में यह दूरी तय की थी।
हालांकि, इंसानों में 100 मीटर दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भी उसैन बोल्ट के नाम है, जिन्होंने 2009 में बर्लिन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 9.58 सेकंड का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन रोबोट्स की श्रेणी में ‘व्हाइट राइनो’ ने स्पीड का नया मानक स्थापित कर दिया है।
कैसे बना यह ‘स्पीड किंग’ रोबोट?
इंटरेस्टिंग इंजीनियरिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘व्हाइट राइनो’ को बनाने में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। इसका डिज़ाइन पूरी तरह से रोबोट फॉरवर्ड डिजाइन सिद्धांत पर आधारित है। इसका मतलब है कि पुराने डिज़ाइन में छोटे बदलाव करने की बजाय, शुरुआत से बिल्कुल नया मॉडल तैयार किया गया।
इसमें कई खास फीचर्स हैं
मजबूत मैकेनिकल डिज़ाइन जो इसे हाई-स्पीड पर भी स्थिर रखता है।
पावरफुल मोटर जिसे सेंटर फॉर एक्स मैकेनिक्स ने तैयार किया है। यह मोटर रेसिंग कार के इंजन की तरह तेज और दमदार है।
रिइंफोर्समेंट लर्निंग आधारित सॉफ्टवेयर, जो दौड़ते समय रोबोट के पैरों का बैलेंस बनाए रखता है और गिरने से बचाता है।
सिर्फ तेज ही नहीं, ताकतवर भी
व्हाइट राइनो’ की खासियत सिर्फ इसकी रफ्तार ही नहीं है। यह 100 किलोग्राम तक का वजन भी आसानी से उठा सकता है। यानी यह मशीन दौड़ते समय भी भारी सामान ले जाने में सक्षम है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस रफ्तार और ताकत का मेल इसे कई कामों के लिए बेहद उपयोगी बना सकता है।
आपदा राहत में भी होगा मददगार
प्रोजेक्ट के प्रमुख प्रोफेसर वांग होंगताओ के अनुसार, इस रोबोट को कठिन इलाकों में भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में अहम भूमिका निभा सकता है।
इसे ऐसे सेंसर से लैस किया जाएगा, जो पहाड़ी, दलदली या मलबे वाले इलाकों में भी इसे नेविगेट कर सकें।
जहां गाड़ियां नहीं पहुंच सकतीं, वहां ‘व्हाइट राइनो’ आसानी से जा सकता है।
डॉ. चेंग शाओवेन, जो इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं, का कहना है
हमारा लक्ष्य केवल दुनिया का सबसे तेज रोबोट बनाना नहीं, बल्कि ऐसा रोबोट तैयार करना है जो मुश्किल समय में इंसानों की मदद कर सके।
चीन की रोबोटिक्स में तेजी
चीन पहले भी कई उन्नत रोबोट्स बना चुका है
कुछ रोबोट खुद कार के दरवाजे खोल सकते हैं।
कई रोबोट फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य संभालते हैं।
भविष्य में ये रोबोट फैक्ट्रियों और औद्योगिक क्षेत्रों में मानव श्रमिकों का विकल्प बन सकते हैं।
व्हाइट राइनो की टीम अब इसे और बेहतर बनाने में जुटी है, ताकि यह सिर्फ रफ्तार का चैंपियन नहीं, बल्कि वास्तविक जीवन में भी एक भरोसेमंद मशीन हेल्पर बन सके।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप
झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह