
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के थाना जहानगंज क्षेत्र में एक ताऊ पर अपनी भतीजी से दुष्कर्म करने के प्रयास में एक मुकदमा दर्ज हुआ है। वारदात के बाद से आरोपित फरार हाे गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया की थाना जहानगंज में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, एक गांव की रहने वाली 11 साल की बच्ची से उसके रिश्ते में लगने वाला ताऊ शिवजीत पुत्र कलेक्टर सिंह ने गुरुवार रात बहाने से उसे एक खाली मकान में ले गया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका के चीखने चिल्लाने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। घर पहुंचकर पीड़ित बच्ची ने परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी। इस मामले में पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर आरोपित शिवजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एएसपी ने बताया की वारदात के बाद से आरोपित फरार है। परिजनों की तहरीर पर उसके खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर तलाश की जा रही है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े : ‘पहली बार मंत्री बना हूं…पिता जी से पूछिए, क्यों बनाया’, बिहार में बिना चुनाव लड़े दीपक प्रकाश बने मिनिस्टर











