
फर्रुखाबाद : थाना कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने नाबालिग युवती से छेड़छाड़ करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते इस प्रकार हैं
शिवम उर्फ कल्लू पुत्र देशराज निवासी अंबेडकर कॉलोनी, हिमांशु पुत्र श्यामलाल निवासी राजन नगला भोलेपुर, नवीन पुत्र श्याम सिंह निवासी नलकूप कॉलोनी धन्सुआ।
इन तीनों ने 14 दिसंबर 2025 की शाम बुलेट बाइक से लोको रोड पर जा रही एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर अभियुक्तों ने पीड़िता के मामा से गाली-गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट, गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के तहत मुकदमा दर्ज किया।
कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए गलती स्वीकार की।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार बाजपेई तथा हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह शामिल रहे।










