
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में राजेपुर थाना क्षेत्र से चोरों ने शुक्रवार की रात देशी शराब के ठेके सहित दो जगह चोरी की घटना सामने आई है। चाेरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चाेराें की तलाश शुरू कर दी है।
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव जैनापुर में बीती रात चोरों ने देसी शराब के ठेका का खोखा के पीछे का हिस्सा तोड़कर चोरी की घटना कारित की गई। चोर 26 पेटी देशी शराब उड़ा ले गए। घटना के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी चोरों ने तोड़ दिए। वहीं घटनास्थल के पास से पुलिस को एक चैन, पाना पड़ा मिला है, जिसे चोर संभवत: वारदात में इस्तेमाल करने के लिए लाये थे। ग्रामीणों ने रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है।
इसी तरह ठेका के निकट ही स्थित यूनिस पुत्र अब्दुल निवासी बिलालपुर के खोखे को भी चोरों ने तोड़ दिया। यूनिस ने बताया कि खोखे में रखा एक गैस सिलेंडर, 400 रूपये की नकदी व अन्य सामान मिलाकर लगभग सात हजार रुपये का सामान चोरी हो गया है। सुबह राहगीरों ने दोनों खोखे टूटे देखे तो घटना की जानकारी यूनिस और ठेका कर्मियों को दी। इस सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
थानाध्यक्ष राजेपुर सुदेश कुमार ने शनिवार काे बताया कि इलाके में हुई चाेरी की जगहाें पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई
है। देशी शराब के ठेके से चोरी की घटना की पुष्टि हुई है। तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी, जांच जारी है।











