
Farrukhabad : थाना राजेपुर क्षेत्र में बीमार माँ की जगह बीएलओ ड्यूटी कर रहे युवक ने सोमवार को फांसी लगा ली। उसे गम्भीर अवस्था मे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम ईमादपुर पमारान निवासी रामकेश लोधी की पत्नी उर्मिला देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। उनकी बीएलओ में ड्यूटी लगी है। उर्मिला के बीमार होने के कारण उनका पुत्र शिवांक इमादपुर पमारान के बूथ संख्या 59 के बीएलओ का काम देख रहा था। बताया जाता है कि टेंशन के करण शिवांक ने सोमवार सुबह 8 बजे घर में ही फांसी लगा ली। शिवांग को फांसी पर लटका देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया।
उन्होंने प्रयास करके शिवांग को फांसी से उतारा और तुरंत ही आवास विकास कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले आये। शिवांक को वेंटिलेटर पर रखा गया है ।उसकी हालत गंभीर बताई गई है। बताया जाता है कि उर्मिला देवी पति के साथ जनपद हरदोई गई थी। घटना की सूचना उसे दे दी गई है। उर्मिला देवी ग्राम कड़का स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री है। उसकी जगह बेटे शिवांक ने बीएलओ की ट्रेनिंग ली है । उसने ही एसआईआर के फार्मो का वितरण किया है। अभी तक फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल सका। चर्चा है कि 22 वर्षीय शिवांक ने बीएलओ कार्य के दबाव के कारण ही आत्महत्या करने के लिए फांसी लगाई है।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान अनंगपाल सिंह कुशवाहा अस्पताल पहुंचे । उन्होंने दुखी परिवार को ढांढस बंधाया। डॉक्टर के एम द्विवेदी ने बताया कि फांसी लगे युवक को करीब एक घंटे पहले लाया गया है। उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि घटना की उन्हें जानकारी नही है। राजेपुर थानाध्यक्ष से बात की जा रही है।













