
Farrukhabad : उत्तर प्रदेश शासन ने अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह का तबादला निरस्त कर दिया है । अब वे फर्रुखाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक बने रहेंगे। पुलिस कप्तान आरती सिंह ने बताया कि शासन स्तर से फर्रुखाबाद का अपर पुलिस अधीक्षक बनाकर आलोक कुमार जायसवाल को भेजा गया था। आलोक कुमार जायसवाल मौजूदा समय में भर्ती बोर्ड में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं जबकि फर्रुखाबाद के एएसपी संजय सिंह का तबादला पीएसी सीतापुर कर दिया गया था ।
अब शासन स्तर से इन दोनों तबादलाें काे निरस्त कर दिया गया है। ऐसा हाेने के बाद अब अधीक्षक संजय सिंह फर्रुखाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक बने रहेंगे।














