Farrukhabad : अश्लील मैसेज भेजने पर सांसद के पुत्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Farrukhabad : के थाना कादरीगेट में सांसद के पुत्र ने अश्लील मैसेज भेजने के मामले में शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत का आरोप है कि पिछले 10–11 महीनों से अज्ञात मोबाइल नंबरों और एक फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से उनकी पत्नी के नाम का दुरुपयोग कर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। जानबूझकर परिवार की सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

अमित राजपूत के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कॉल, टेक्स्ट मैसेज और फेसबुक पोस्ट के जरिए न केवल उन्हें बल्कि उनके परिजनों और परिचितों को भी आपत्तिजनक संदेश भेजे जा रहे हैं। हाल के दिनों में अज्ञात आरोपित द्वारा सांसद मुकेश राजपूत के चरित्र पर भी टिप्पणी करते हुए एक महिला के साथ फोटो वायरल की गई, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। अमित राजपूत का कहना है कि आरोपित को उनके परिवार की पूरी जानकारी है। इसी कारण लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इस मामले में पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन आरोपित का पता नहीं चल सका। लगातार मिल रहे मैसेज और कॉल के कारण पूरा परिवार मानसिक तनाव में है।

थाना कादरीगेट पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपित की पहचान कर जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : मेरठ : कपसाड़ा गांव में आरोपियों की गिरफ्तारी और बेटी की बरामदगी तक अंतिम संस्कार से इनकार, प्रशासन अलर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें