
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में एक जटिल और रहस्यमय घटना सामने आई है। 33 वर्षीय विवाहित महिला निशा सिंह की गंभीर रूप से झुलसी हालत में मौत हो गई है। इस मामले में परिवार का आरोप है कि एक युवक दीपक और उसके साथियों ने उसे आग के हवाले कर दिया।
घटना 6 सितंबर को हुई, जब निशा स्कूटी चलाते हुए बुरी तरह झुलसी हालत में एक क्लिनिक पहुंची।उसे तुरंत फर्रुखाबाद के लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक महिला के पिता बलराम सिंह का आरोप है कि दीपक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके ऊपर हमला किया। निशा की बहन का भी दावा है कि निशा ने कई बार बताया था कि दीपक लगातार उससे बात करने और मिलने का दबाव डाल रहा था, लेकिन उसने यह बात अपने माता-पिता और पति से छुपाई।
शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि निशा ने खुद ही आग लगा ली हो। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, 35 रुपये का ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शन, और उसके प्रेमी से प्राप्त फोन कॉल के आधार पर यह दावा किया है। वहीं, परिवार का कहना है कि दीपक ने निशा को परेशान किया था। पुलिस ने आरोपी युवक दीपक (31) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी आरती सिंह ने बताया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य आत्मदाह की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन परिवार के आरोपों की भी जांच की जा रही है।
निशा के पति अमित चौहान दिल्ली में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की जानकारी नहीं थी। घटना के दिन सुबह 9:15 बजे दीपक का फोन आया और करीब साढ़े 9 बजे निशा घर से निकली, लेकिन उसने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। कोई भी सीसीटीवी फुटेज घटना स्थल का पता नहीं चला है, और न ही महिला ने किसी को फोन किया। इस जटिल मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, और परिवार व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : Bomb Threat in Himachal : हिमाचल प्रदेश के दो अस्पतालोें को बम से उड़ाने की धमकी, बाहर भागे 300 मरीज