Farrukhabad : मोहम्मदाबाद में मिला अज्ञात युवक का शव, गले में बना है टैटू

Farrukhabad : जनपद फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में मंगलवार को पंचम नगला अंडर पास के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घटनाक्रम के अनुसार बहादुर नगला और पंचम नगला के बीच में बने रेलवे अंडरपास के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा पाया गया है। शव के हाथ में विक्रम लिखा हुआ है और गले पर एक टैटू बना हुआ है।

घटनास्थल पर पहुंचे नीम करोली चौकी इंचार्ज ने मृतक की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया । लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। दरोगा जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या कैसे की गई है। फिलहाल अभी हत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। मृतक सफेद रंग की शर्ट पहने हुए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें