
Farrukhabad : पिछले चार माह से मानदेय न मिलने से परेशान आशा और संगिनियों के सब्र का बांध टूट गया। उन्हाेंने आज शनिवार को सीएमओ कार्यालय में धरना—प्रदर्शन किया। मानदेय भुगतान करने सहित कई प्रकार की समस्याओं को लेकर सीएमओ को ज्ञापन भी सौंपा।
आशा प्रवेश देवी, सीमा देवी, बेबी चौहान, राजबेटी विमला, पुष्पा सहित सैकड़ों आशा संगिनियों ने सीएमओ कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया और नारे बाजी करते हुए धरने पर बैठ गईं। आशा संगीनियों ने बताया कि उन्हें 10 साल से प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है तथा उनसे जो काम कराया जाता है, उसके पारिश्रमिक का भी समय से भुगतान नहीं किया जाता है।
आशाओं ने यह भी मांग की है कि उनका 5 लाख रुपये बीमा किया जाए। आशाओं को 21000 रुपये और आशा संगीनियों को 18000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाए। उन्होंने पीड़ा बताते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है। यदि आशा और संगिनियों की मांगाें को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया तो वह उग्र आंदाेलन करने के लिए मजबूर होंगी। आशाओं ने सीएमओ को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं के जल्द समाधान किए जाने की मांग की। सीएमओ डॉक्टर अमरीश कुमार ने बताया कि आशा और संगिनियों की समस्याओं को जिला प्रशासन के माध्यम से शासन तक भिजवा दिया जाएगा। प्रोत्साहन राशि दिलाये जाने के लिए प्रयास किया जाएगा।











