
Farrukhabad : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में थाना राजेपुर क्षेत्र में मंगलवार की देर रात्रि रामगंगा पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ गन्ने से लदा ट्रक गंगा नदी में जा गिरा। घटना की खबर पाकर थाना पुलिस एवं ग्रामीण माैके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। अभी तक ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
राजेपुर थानाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने बुधवार काे बताया कि बीती रात रूपापुर चीनी मिल के लिए गुलरिया बदायूं से गन्ना लादकर एक ट्रक आ रहा
था। रामगंगा पुल से गुजरते समय अचानक ट्रक की स्टेरिंग फेल हो गई और बैरिकेडिंग सहित पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ गंगा नदी की धारा में 25 फीट नीचे जा गिरा। इस दाैरान बीच ट्रक चालक राजपाल पुत्र नेकसे रुस्तमपुर मुरादाबाद ने कूद कर अपनी जान बचा ली। नदी में ट्रक को गिरता देख राहगीरों ने पुलिस काे सूचना दी। सूचना मिलते ही शाहजहांपुर के अल्लाहगंज थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
इसके बाद थाना राजेपुर पुलिस को सूचना दी गई। इस जानकारी के मिलते ही मौके पर थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और रात में ही गोताखोर बुलाकर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही ट्रक को पानी से बाहर निकाल लिया जाएगा।











