
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला के साथ एक शोहदे ने न केवल जबरन बात करने का दबाव डाला बल्कि उसके साथ मारपीट कर जिंदा जलाने का प्रयास किया।
आरोप है कि आरोपी दीपक ने महिला को पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। चौकाने वाली बात यह है कि महिला अपने ही दम पर स्कूटी चलाकर डॉक्टर के पास पहुंची थी, जहां उसकी गंभीर हालत देख अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर के पास जा रही थी महिला
सीता (काल्पनिक नाम) अपने बच्चों को पढ़ाने के मकसद से फर्रुखाबाद शहर में रह रही थी। उसका पति अमित दिल्ली में नौकरी करता है। 6 अगस्त को वह अपने पिता के घर गई थी और किसी परेशानी के कारण डॉक्टर के पास जाना पड़ा। मगर रास्ते में ही उसका कथित प्रेमी दीपक मिल गया, जो उससे बात करने का दबाव बनाने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
कथित प्रेमी ने महिला को जिंदा जलाया
जबरन बात करने को लेकर महिला का युवक के साथ विवाद हो गया। इस बीच दीपक ने सीता पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। घायल अवस्था में वह चीखती-पुकारती अपने फैमिली डॉक्टर के पास पहुंची, जहां डॉक्टर ने उपचार शुरू किया और फिर उसे जिला अस्पताल भेजा।
अधजली महिला खुद स्कूटी चलाकर डॉक्टर के पास पहुंची
गंभीर रूप से घायल सीता को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल में उसने अपने परिवार को बताया कि दीपक ने उसे जलाया है और वह उसे छोड़ना नहीं चाहता। उसने बताया कि दीपक पिछले दो महीनों से जबरदस्ती बात करने और मिलने का दबाव बना रहा था।
पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर दीपक और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की तलाश में चार टीमों को लगाया गया है, और घटना के मुख्य आरोपी दीपक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़े : Vice President Chunav : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट