
हरदोई: भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयता वादी) के लखनऊ मंडल अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह चौहान और के नेतृत्व में किसानों ने बघौली रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर सीएमआई अंबुज मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बघौली स्टेशन पर बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस, बरेली-इलाहाबाद पैसेंजर, सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर, बालामऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर के ठहराव और लखनऊ-शाहजहांपुर मेमो को प्रतिदिन चलाने की मांग की।
ब्लॉक अध्यक्ष अहिरोरी विकास सिंह का कहना है कि 27 महीनों से लगातार धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद रेलवे प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस मुद्दे को लेकर हरदोई सांसद जयप्रकाश रावत, साण्डी विधायक प्रभास कुमार, हरदोई सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अहिरोरी सुनील बाजपेई और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर ने भी रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।
ट्रेनों के ठहराव न होने से यात्रियों, किसानों, व्यापारियों और छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि 30 अप्रैल तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो महीने में दो बार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दिया जाएगा।