ट्राली में गन्ना लादे चीनी मिल पर खड़े किसान… नहीं खरीद रहें मिल प्रबंधक

भास्कर ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शुक्रवार को सठियांव चीनी मिल पर गन्ने से लदी ट्रक और ट्रॉली की लम्बी कतारें लगी हुई थी। तभी किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

चीनी मिल के जी एम डाक्टर नीरज ने बताया कि किसान 20 से 25 दिन पहले गन्ने की कटाई करके लाते हैं, जिससे गन्ना सूख जाता है और पेराई के दौरान चीनी कम मात्रा में निकलती है। शिरा अधिक होने से मिल का नुकसान होता है। कई बार किसानों को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है फिर भी किसान लापरवाही करते हैं की वजह से सुखे गन्ने को रोका गया है।

दूसरी तरफ किसानों का आरोप है कि पर्ची काटने के बाद भी गन्ना नहीं लिया जा रहा है किसानों के हंगामा को देखते हुए चीनी मिल प्रबंधन ने स्थानीय थाने से पुलिस बल भी बुला लिया है ताकि कोई अपनी घटना ना घटे थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार पुलिस बल के साथ चीनी मिल पर पहुंचकर किसानों को समझाया बुझाया चीनी के जनरल मैनेजर डॉक्टर नीरज कुमार उपसभापति यशवंत कुमार सिंह तथा पूर्व उपसभापति आनंद कुमार एवं संचालक वीरेंद्र सिंह पूर्व संचालक राम दशरथ के साथ बैठकर समस्याओं के बारे में चर्चा की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई