
लखनऊ। जनपद के समस्त कृषक बंधुओं को अवगत कराना है कि खरीफ की फसलों में बुवाई हेतु खाद की कमी नहीं है। और ना ही किसी झूठी अफवाहों पर ध्यान देना है। अगस्त 2025 में लक्ष्य के सापेक्ष उर्वरक निजी एवं सहकारी बिक्री केंदों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। और जनपद में सहकारिता क्षेत्र के लिए इफ़को यूरिया उर्वरक 1584 MT एवं निजी क्षेत्र लिए HUR लिमिटेड कंपनी की यूरिया उर्वरक मात्रा 1170 MT उपलब्ध हो रही है। जिसका वितरण समस्त विकासखंड के सरकारी एवं निजी उर्वरक केंदों के द्वारा किया जाएगा इस वर्ष अगस्त में आज तक 21809 मेट्रिक टन डीएपी उर्वरक 5215 मेट्रिक टन वितरण हो चुका है गत वर्ष के विवरण के सापेक्ष यूरिया उर्वरक 4266 मेट्रिक टन और डीएपी उर्वरक 675 मेट्रिक टन अधिक है। कृषक बंधु अपने नजदीक के सरकारी निजी उर्वरक विक्री केंद्र पर पहुंचकर अपनी जोत के आधार पर फसल के लिए अनुदानित उर्वरक क्या करते हुए POS मशीन से किराया रसीद अवश्य प्राप्त कर लें , उर्वरक क्रय करने के लिए आधार एवं खतौनी लेकर दुकान पर जाएं एवं बायोमेट्रिक करने के उपरांत ही जोत के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा।

जनपद में उर्वरक की कालाबाजारी ओवर रेटिंग फेक सेल का कारण 13 फुट कर उर्वरक विक्रेताओं,एक थोक उर्वरक विक्रेता के उर्वरक प्राधिकार को निरस्त करते हुए 14 और वर्ग प्राधिकारी को निरस्त करते हुए दो उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यदि कोई उर्वरक विक्रेता निर्धारित दरों से अधिक उर्वरक की बिक्री उर्वरक के साथ टैगिंग करने एवं उर्वरकों की कालाबाजारी की जाती है। तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक अकार्बनिक कार्बनिक या मिश्रित नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम में प्रावधान अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ जनपद में उर्वरक की उपलब्धता समस्या आदि के निस्तारण हेतु विकासखंड बार जनपद में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
जिला कृषि अधिकारी टीपी सिंह के द्वारा मिली जानकारी में बताया गया है कि जनपद के कृषकों को झूठी अफवाह से बचाना है। मैं रोजाना फील्ड में निकल रहा हूं किसानों से मुलाकात कर रहा हूं आज मोहनलालगंज में भी किसानों के लिए खाद वितरण का कार्य चल रहा है। जनपद में किसी भी तरीके की खाद की किल्लत नहीं है किसानों से अपील है कि रवि की फसल की बुवाई के लिए एक्स्ट्रा स्टॉक ना करें।











