किसान की रातों-रात चमकी किस्मत, खेत से निकले 5 बेशकीमती हीरे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान की किस्मत रातों-रात चमक गई। उसके खेत की खदान से 5 बेशकीमती हीरे निकले हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। अब इन हीरों को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है, जहां आगामी नीलामी में इन्हें रखा जाएगा।

6 महीने की मेहनत के बाद मिला बड़ा इनाम
पन्ना के सिरस्वाहा गांव निवासी ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा, पिता धर्मदास शर्मा, ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर छह महीने पहले सिरस्वाहा क्षेत्र के भरकन हार में हीरा उत्खनन का पट्टा लिया था। लगातार मेहनत के बाद उनकी टीम को एक साथ पांच हीरे मिले, जिनका वजन क्रमशः 0.74, 0.77, 0.91, 1.08 और 2.29 कैरेट है।

इनमें तीन हीरे उज्ज्वल (ब्राइट) क्वालिटी के हैं, जबकि दो हल्के मटमैले रंग के हैं। कुल वजन 5.79 कैरेट है। इनमें से सबसे बड़ा 2.29 कैरेट का हीरा ‘जेम्स क्वालिटी’ का बताया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक हो सकती है, हालांकि सही मूल्यांकन नीलामी के दौरान होगा।

खुशी से झूम उठा किसान परिवार
ब्रजेन्द्र शर्मा ने बताया,

“हम लंबे समय से हीरे की तलाश में थे। इस बार छह साझेदारों के साथ मिलकर खदान लगाई और किस्मत ने साथ दे दिया। सालों की मेहनत का फल एक ही दिन में मिल गया। अब उम्मीद है कि नीलामी में अच्छी कीमत मिलेगी।”

विशेषज्ञों ने बताया बेहतरीन क्वालिटी के हीरे
पन्ना हीरा कार्यालय के पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि 2.29 कैरेट वाला हीरा बहुत ही उज्ज्वल और उच्च गुणवत्ता का है। उन्होंने बताया कि इन पांचों हीरों की कीमत लाखों में होगी, लेकिन सटीक मूल्य का निर्धारण नीलामी के बाद ही किया जा सकेगा।

‘पन्ना की धरती, किस्मत बदल देती है’
गौरतलब है कि पन्ना की धरती को हीरों की खान कहा जाता है। यहां हर साल कई किसान और मजदूर मेहनत से ऐसे ही बेशकीमती हीरे खोज निकालते हैं। पिछले एक महीने में ही 10 कैरेट से अधिक वजन के कई हीरे जमा हुए हैं, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि आने वाले दिनों में हीरा कारोबार में तेजी देखने को मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें