
इमरान हुसैन/दैनिक भास्कर
रामपुर। भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान कलेक्ट्रेट रामपुर परिसर में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी रामपुर को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हेम सिंह को सौंपा इससे पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक ओर केंद्र तथा प्रदेश सरकार गरीबों को हर महीने 5 किलो राशन मुफ्त देने का वादा कर रही है वही रामपुर शहर के अंदर राशन डीलर गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं। रीना इनायत खान का उचित दर विक्रेता फिरोज खान प्रति यूनिट 1 किलो राशन कम दे रहा है अगर कोई शिकायत करने की बात करता है तो उसको धमका आता है अगर लेना है तो इतना ही राशन ले लो नहीं तो तुम्हारा राशन कार्ड कटवा दूंगा इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता द्वारा पूर्ति विभाग से शिकायत की गई है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे इन लोगों के हौसले बुलंद है। उन्होंने आगे कहा जनपद में अवैध प्लाटिंग का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है प्लाटिंग के धंधेबाजों हौसले इतने बुलंद हैं कि वह खुलेआम अपने प्लॉटिंग के आसपास बड़े-बड़े बोर्ड लगा रहे हैं कि हमारी प्लाटिंग का लेआउट पास है इस कारण लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं और वहां पर भूखंड खरीद लेते हैं, लेकिन जैसे ही इन लोगों की जमीन बिकती है और वहां पर लोग अपने मकान वगैरा बनाना शुरू करते हैं कभी रामपुर विकास प्राधिकरण की जेसीबी जाकर लोगों के मकानों पर चल जाती है जिस कारण लोगों की खून पसीने की कमाई मिट्टी में मिल जाती है फिर रामपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मकान बनाने वाले लोगों से मोटी रकम रिश्वत के रूप में वसूलते हैं और उनके मकान बनवाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी 15 मई के बाद जनपद रामपुर में रामपुर विकास प्राधिकरण के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में फायज़ा खान, उजमा खान, इरशाद पाशा, लालाराम गंगवार, शावेज खान, शोएब किंग आदि लोग मौजूद रहे।










