
- स्वजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
फतेहपुर । जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में नलकूप के लिए निकले किसान की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक किसान के शव को खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, म्रतक के स्वजनों ने म्रतक किसान की हत्या की आशंका जाहिर की है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव निवासी विभू सचान 42 वर्षीय पुत्र जितेंद्र रोज की तरह घर से भोजन करने के बाद बीती देर रात खेत की रखवाली के लिए निकला था, जो सुबह देर तक वापस घर नहीं पहुंचा, स्वजन जब उसकी तलाश में खेत के पास पहुंचे, तो किसान को सरसों के खेत के अंदर मृत अवस्था मे पड़े हुए देख सन्न रह गये, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दिया, सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, म्रतक किसान के शरीर मे किसी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं पाए गये।
समाचार लिखे जाने तक किसान की मौत की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई, स्वजनों ने कथित रूप से किसान की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन कराया है, जो कि जांच पड़ताल में जुटी है। म्रतक किसान के स्वजनों ने म्रतक से किसी प्रकार की रंजिश अथवा दुश्मनी से साफ इंकार किया है, जिन्होंने पुलिस को किसी प्रकार की कोई लिखित तहरीर भी नहीं दी है, ना ही किसी पर हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसान की मौत की सही वजह स्पष्ट होने व जांच, तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही है।
किसान की मौत की खबर पाते ही स्वजनों में कोहराम मच गया, स्वजन सगे सम्बन्धी व नाते रिश्तेदार रो- रोकर बेहाल रहे। म्रतक किसान अपने पीछे पत्नी व एक 11 वर्षीय नाबालिग पुत्र को रोते बिलखते छोड़ गया। इस बाबत जहानाबाद थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।