किसान यूनियन का धरना : मांग पत्र लेने के बाद भी अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान

  • तहसील गेट के निकट 15 फरवरी से धरने पर बैठे किसान यूनियन के लोग

नानपारा/बहराइच l भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसान देशराज वर्मा, सरदार सुखविंदर सिंह, बजरंगी लाल गुप्ता, राम बनारस वर्मा आदि यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तहसील नानपारा गेट के बगल में 12 सूत्रिय मांगों को लेकर विगत15 फरवरी से धरने पर बैठे हुए हैं l उनके मांग पत्र को तहसील प्रशासन के लोगों ने लिया इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना जारी है ।

किसानो की मांग है कि नानपारा तहसील के छुट्टा जानवरों की समस्या है जिससे निजात दिलाया जाए, ब्लॉक नवाबगंज की ग्राम उमरिया में तालाब, खाद ,गड्ढा, खलिहान की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए , ग्राम पंचायत लखैया कला में चकमग खलिहान आदि की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए, रिसिया ब्लॉक के गोकुलपुर में रास्ता बंद कर अवैध कब्जा किया गया है जिससे खाली कराया जाए।

ब्लॉक शिवपुर के अश्ववा मोहम्मदपुर के गुरुकुलपुरवा निवासी गीता देवी के सार्वजनिक रास्ते को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए, नानपारा नगर में चक मार्गों तालाबो पर कब्जा है उसे हटाया जाए, खतौनी में अंश निर्धारण में हुई व्यापक पैमाने पर गड़बड़ियों को दूर किया जाए l ग्राम पंचायत हाड़ा बसेहरि में अंबेडकर परिवर्तन स्थल की जमीन पर अवैध कब्जा है उसे खाली कराया जाए l इसके अतिरिक्त अन्य मांगे भी हैं।

इस संबंध में भास्कर ने एसडीएम नानपारा का पक्ष जानने के लिए से कोशिश की परंतु फोन पर बात नहीं हो सकी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें