किसान नेता रमिंदर ने कहा- सिर्फ बैठकें करके चुप नहीं रहेंगे, मांगें पूरी करें

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ किसान नेताओं की बैठक के बाद किसान नेता रमिंदर पटिला ने कहा, “मुख्यमंत्री गुस्से में आ गए थे। हमारे पास 18 मांगों का ज्ञापन था, और जैसे ही हम 8वें बिंदु पर पहुंचे, उन्होंने हमें सीधे 5 मार्च को विरोध प्रदर्शन न करने की सलाह दी।”

किसान नेता रमिंदर पटिला ने कहा, “अगर वह हमारी मांगों को नहीं मानेंगे तो हमें अपनी आवाज उठाने का पूरा हक है। अगर उन्हें लगता है कि सिर्फ बैठकें करके हम चुप हो जाएंगे, तो यह गलत है। सीएम का यह व्यवहार निंदनीय था। उन्होंने बैठक बीच में ही छोड़ दी। मुख्यमंत्री को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था।”

किसान नेता ने कहा, “हम 5 मार्च को फिर से आएंगे और उन्हें हमारी बातों को सुनने के लिए मजबूर करेंगे। हम गहन चर्चा करना चाहते थे, और यदि वह हमारी बातचीत को कम करने या नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे, तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। यह बैठक उनके द्वारा हमें बुलाए जाने के बाद हुई थी। अब, हम अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करेंगे।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें