पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज सुबह 52वें दिन में प्रवेश कर गया। रात बारिश के बावजूद किसान खनोरी व शंभू बार्डर पर डटे रहे। आंदोलनकारी कई किसान ठंड के कारण अब बीमार पड़ गए हैं। करीब तीन दर्जन किसान मौसमी बुखार की चपेट में हैं।
डल्लेवाल के समर्थन में 111 लोगों ने भी आमरण शुरू किया है। उनका आज दूसरा दिन है। शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सवरन सिंह पंधेर आज बड़ा ऐलान कर सकते हैं। उन्होंंने आह्वान किया है कि राज्य के लोग प्रत्येक गांव से कम से एक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जरूर आएं।