
झांसी : जनपद के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छपार में खेत से काम करके लौट रहे एक किसान की मौत हो गई। वह सुबह से धान की फसल में काम कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मिट्ठूलाल पाल 64 पुत्र सुल्ले के खेत में धान की पौध की रोपाई चल रही थी। वह दोपहर करीब 12:00 बजे खेत पर जाकर काम करने लगा। खेत में काम पूरा करके शाम करीब 4:00 बजे वह जैसे ही घर की ओर लौटने लगा, अचानक खेत से कुछ ही दूरी पर रास्ते में अचेत होकर गिर पड़ा।
उसके भतीजे ने तत्काल अन्य परिवार के लोगों को सूचना दी। उन्होंने निजी वाहन से उसे मोंठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।
जानकारी मिलते ही एसडीएम अवनीश तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया और घटना संबंधी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित लेखपाल को जांच के लिए निर्देशित किया और परिजनों को उचित सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
बताया गया कि किसान के चार बीघा खेत में धान की पौध रोपी जा रही थी। उसके पास करीब 10 बीघा जमीन है। एक पुत्र है, जिसकी शादी हो चुकी है। किसान की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।